*हसनपुरा एमएच नगर थानाक्षेत्र के गुरुजवा जलालपुर गांव में पूर्व के विवाद को ले घर के पास बुला चाकू से हमला कर लहुलुहान करने व जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है। घटना सोमवार संध्या करीब साढ़े छः बजे की है। इसको ले पीड़ित थानाक्षेत्र के गुरुजवा जलालपुर निवासी स्व० हृदया सिंह के पुत्र विपिन सिंह द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दे तीन लोगों को आरोपित किया गया है। पीड़ित द्वारा अपने लिखित तहरीर में दर्शाया गया है कि सोमवार संध्या 06:30 बजे गांव के ही उदय सिंह द्वारा मुझे मेरे मोबाइल पर फोन कर अपने घर के सामने नाद के पास बुलाया गया। जब मैं वहा पहुचा तो उदय सिंह, राजकिशोर सिंह व बृजकिशोर सिंह मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे। मैंने गाली-गलौज देने से मना किया तो वे लोग उग्र हो गये तथा लात-घूंसों व चाकू से हमला कर मुझे लहूलुहान कर दिया। हो-हल्ला सुन जब अडोस-पड़ोस के लोग जुटे तो वे लोग जान से मारने की धमकी दे चलते बने। गांव वालों द्वारा मुझे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर लाया गया। जहाँ चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मुझे सिवान रेफर कर दिया गया। झगड़े का मुख्य कारण पूर्व का विवाद है। जिसका वाद न्यायालय में लंबित है।वही इस मामले में दूसरे पक्ष कि उदय सिंह की पत्नी गिन्नी देवी द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दे गलत नियत से साड़ी का पल्लू खीचने, गाली-गलौज व मारपीट करने, गले का सोने का चैन व कान का फूल छीनने, बचाने आये ससुर को भी लप्पड़-थप्पड़, लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल करने व जान से मारने की धमकी को ले चार लोगों को आरोपित किया गया है। पीड़िता द्वारा अपने आवेदन में दर्शाया गया है कि सोमवार संध्या करीब 06:30 बजे मैं अपने दरवाजे पर बैठी थी। तभी गांव के ही विपिन सिंह, सतेंद्र सिंह, सोनू सिंह व गौतम सिंह आये और गंदी-गंदी बातें व गाली-गलौज करने लगे। जब मेरे द्वारा विरोध किया तो उनलोगों द्वारा गलत नियत से मेरा साड़ी पल्लु खिचने लगे और मेरा झोटा पकड़ जमीन पर गिरा दिया। हो-हल्ला सुन जब मेरे भसुर बृजकिशोर सिंह मुझे बचाने आये तो उन्हें भी लाठी-डंडे व लप्पड़-थप्पड़ से मारपीट कर घायल करते हुये मेरे गले का सोने का चैन, कान के फूल छीन जान से मारने की धमकी दे चलते बने। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त है। जांच कर कारवाई की जायेगी।