इसुआपुर . महावीर मंदिर के प्रांगण में 26 अगस्त को होने वाले महावीरी अखाड़ा के सफल आयोजन के लिए लाइसेंसधारी एवं ग्रामीणों के बीच समीक्षात्मक बैठक की गयी . बैठक में महावीरी अखाड़ा मेला को सफल बनाने के लिए कई मुद्दों पर विचार विमर्श किये गये . बताते चलें कि इसुआपुर में पिछले 36 वर्षों से लगातार झंडा मेला का आयोजन किया जाता है . मेले को देखने के लिए कई जिले से लोग इसुआपुर आते हैं . वही प्रखंड के अगल - बगल के गांव से महावीरी झंडा का दर्जनों अखाड़ा आता है . इस महावीरी झंडा मेला में शाम 4 बजे से लेकर सुबह तक नृत्य व संगीत का कार्यक्रम चलता रहता हैं . बैठक में इसुआपुर के सरपंच राजेश प्रसाद कुशवाहा , अमरनाथ प्रसाद , मदन सिंह , उदय कुमार सिंह , शारदानंद सोनी , शत्रुध्न भगत , रणधीर सिंह , जयकिशोर प्रसाद यादव , शिवनाथ रावत , अरविंद कुमार सिंह , मोहन लाल सिंह , प्रमोद साह आदि उपस्थित थे .