सिवान: पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर बुधवार को दरौली अंचलाधिकारी अरविंद प्रसाद सिंह ने दरौली गांव में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत के करकटनुमा मकान पर बुलडोजर चलाकर गरीब को बेघर कर दिया है। वहीं पीड़िता गोपाल प्रसाद सोनार ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अपनी भूमि की मांग की है। पीड़ित का आरोप है सीओ द्वारा गलत मापी कराई गई। विरोध करने पर अंचलाधिकारी के द्वारा जबरन हमारे मकान को ध्वस्त करा दिया गया। जिसे अब हमें परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है। पीड़ित ने कहा कि खानदानी दस्तावेज में भूमि कायम होने के बावजूद भी सीओ के द्वारा हमारी एक बात भी नहीं सुनी गई। और क्रूरता दिखाते हुए बुलडोजर से हमारे करकटनुमा घर को ध्वस्त कर दिया गया। पीड़ित ने मांग किया है कि अंचलाधिकारी दस्तावेज के अनुसार हमारी भूमि पर हमें कायम करें।