रीता बनना चाहती थी इंजीनियर बन गयी डीएसपी,हुसैनगंज के शिक्षकों ने किया सम्मानित शिक्षकों द्वारा रीता को सम्मानित करते हुए सीवान जिले के हसनपुरा निवासी स्व.सुदर्शन राम की छोटी पुत्री रीता कुमारी पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती थी लेकिन कौन जाने किसके भाग्य में क्या लिखा था कि वह सिविल सेवा की तैयारी कर बीपीएससी की 66 वीं कम्टिशन कम्पलिट कर डीएसपी बन गायेगी इस संदर्भ में रीता के सफलता पर हुसैनगंज तथा हसनपुरा प्रखण्ड के दर्जनों शिक्षक व समाजसेवियों द्वारा उनके आवास पर जाकर बधाई देते हुए सम्मानित किया गया इस मौके पर डीएसपी पद पर चयनित रीता ने वर्तालाप के क्रम में बताया कि मेरे पिता स्व. सुदर्शन राम प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी थे उन्होंने ही मुझे संघ लोक सेवा आयोग की सर्विस की तैयारी के लिए प्रेरित किया था परन्तु मुझे इंजीनियर बनने की अंद्रोणी इच्छा थी लेकिन पिता जी के कहने पर मैंने दिल्ली में सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए कोचिंग ज्वाइन कर लिया था वहीं बिहार लोक सेवा आयोग की तैयारी भी कर रही थी इसी दौरान मेरा रीजल्ट डीएसपी पद पर हो गया उन्होंने बताया कि बिहार में मात्र एक ही पद डीएसपी के लिए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था रीता पटना यूनिवर्सिटी से बीएससी की है उसके 5 बडे़ भाई में 4 भाई बिहार सरकार में नौकरी करते हैं उनकी भाभी भी सेंट्रल बैंक में ब्रांच मैनेजर हैं तीन बहनों में वह छोटी है रीता ने पढ़ने वाली छात्राओं को सुझाव दिया कि कड़ी मेहनत, लगन और मन में विश्वास हो तो कोई भी बड़ी से बड़ी कंप्टिशन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने सभी पढ़ने वाली बच्चियों को खूब मन लगाकर अध्ययन करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि अब लड़कों और लड़कियों में कोई अंतर नहीं है लड़कियों हर कंप्टिशन में सफलता प्राप्त कर रहीं हैं रीता कुमारी को बधाई व सम्मानित करने वालों में वरीय शिक्षक राजेश कुमार चौधरी, शिक्षक ललन यादव,उमेश चौधरी,अनिरुद्ध राम, जनार्दन राम, जयप्रकाश राम, मनोज कुमार राम, श्याम बहादूर राम, विजय राम, कमलेश कुमार रिषि गुप्ता, समाजसेवी जयराम यादव व दयानंद राम आदि उपस्थित थे