*हसनपुरा * एमएच नगर थानाक्षेत्र के मंदरौली गांव में विगत 23 जुलाई को विवाहिता की संदेहास्पद मौत मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा घटना के 10 दिन बाद मृतका की माँ के आवेदन के आधार पर 7 लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवेदिका एमएच नगर थानाक्षेत्र के तेलकथू निवासी स्व0 चंद्रिका राम की पत्नी जानकी देवी ने अपने लिखित तहरीर में बताया कि मेरी पुत्री माधुरी कुमारी की शादी 10 जुलाई 2020 को एमएच नगर थानाक्षेत्र के मंदरौली निवासी कृष्णा राम के पुत्र नीरज राम से हुई थी। जिसमे मेरे द्वारा सामर्थ के अनुसार दान-दहेज भी दिया गया था। शादी के बाद मेरी पुत्री के पति नीरज राम, देवर अरविंद राम, धीरज राम, ससुर कृष्णा राम, सास सुगिया देवी, ननद पूनम देवी व पुष्पा कुमारी द्वारा द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल व रंगीन टीवी तथा पति के विदेश जाने के लिये 50 हजार रुपये की डिमांड की जाने लगी। जब मेरी पुत्री द्वारा सर पर पिता का साया न होना व भाई के गरीब होने का हवाला दिया जाता तो उसके साथ ससुराल वालों द्वारा मारपीट की जाती। इसको ले कई बार पंचायती भी हुई। इसी बीच 23 जुलाई को सूचना मिली कि मेरी पुत्री की मृत्यु हो गई है। मैं बदहवास जब तेलकथू से पुत्री के ससुराल पहुची तो देखा कि मेरी पुत्री मरी पड़ी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि दहेज को ले मेरी पुत्री की हत्या उसके देवर अरविंद राम, सास सुगिया देवी, ननद पूनम देवी व पुष्पा कुमारी द्वारा कर दी गई है तथा उसके पति नीरज राम, ससुर कृष्णा राम व देवर धीरज राम द्वारा हत्या की साजिश रची गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि मृतका की माँ के लिखित तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना बेहतर होगा।