. प्रखंड क्षेत्र के कोडारी कला पंचायत एवं बगौरा पंचायत में नहर , ट्यूबबेल , कुआं , बोरवेल , कृषि फीडर व ट्रांसफॉर्मर की स्थिति , उर्वरक की स्थिति व निर्धारित मूल्य पर उपलब्धता , बारिश मापन उपकरण व रिकॉर्डिंग की विधि , वैकल्पिक फसल बीज व योजनाओं की उपलब्धता , प्रत्यारोपण की स्थिति , खाद प्र बीज के दुकान का सीनियर डिप्टी कलेक्टर अनुराधा कुमारी किशोर ने जांच की . बतादें कि आवश्यकता अनुरूप बारिश नहीं होने से किसानों धान , मक्का एवं अरहर के फसल प्रभावित हो सकता है . इसको देखते हुए बिहार सरकार किसानों की इस समस्या को दूर करने के लिए कृषि सिंचाई संबंधित विभिन्न यंत्रों न की जांच सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने किया . विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।