सिवान जिला में इस वर्ष बारिश के दगा देने से दरौली विधानसभा के किसान आफत में फंस गए हैं। बारिश नहीं होने से किसानों के धान की रोपनी नहीं हो रही है मानसून के धोखा देने से खेतों की मिट्टी की परत सूखने लगी है। मानसून की बेरुखी और बहुत कम बारिश होने से किसान धान की रोपाई कौन कहे पंप सेट के सहारे पानी चलाकर धान का बिचड़ा बचाने की में लगे हुए है। ऐसे में किसान सरकार से क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने का मांग कर रहे हैं।