हसनपुरा एमएच नगर थानाक्षेत्र के कन्हौली में सोमवार को सड़क दुर्घटना में युवक का शव पोस्टमार्टम कराकर निवास स्थान पहुचते ही परिजनो की चीख चीत्कार से पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नटा पसर गया।मृत युवक एमएच नगर थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी स्व०गुरुचरण मांझी के 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार पासवान है।घटना के संदर्भ में मृत युवक की माँ इंद्रा देवी ने बताया कि मेरा बेटा बीते रविवार को मैरवा थानाक्षेत्र के विजयीपुर ससुराल अपनी पत्नी मंजू देवी को लाने गया था।लेकिन पुरानी परिवारिक विवाद होने के कारण पत्नी छोड़ अकेले ही घर कन्हौली आने के क्रम में विजयीपुर चट्टी के समीप अज्ञात वाहन के चपेट आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई।जिससे आनन फानन में मैरवा थाना सहित एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय की उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सिवान भेजा गया।मृत युवक की शादी सन 2018 में प्रेम प्रसंग के मुताबिक हुई थी।मृत युवक का 3 साल का बच्चा भी है।जिसे पत्नी मंजू देवी ने पति व बच्चे को छोड़कर 8 महीने से अपने मायके में रहती थी।वही मृत सूरज कुमार के परिजनों की माने तो प्रेम प्रसंग में साजिश के तहत हत्या का बताया जा रहा है।इस बाबत मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क करने पर बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है।शव पहुचने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और शव को देखने के लिए आसपास तथा दूरदराज के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।परिजनों की चीख सुन कर गांव में शोक की लहर दौड़ गई।