*हसनपुरा प्रखंड में माधुरी निदान केंद्र एवं अन्वी इंटरप्राइजेज के द्वारा छात्राओं को स्कूल एवं कोचिंग में जाकर कैनफ्लाई सेनेटरी नैपकिन इंडस्ट्रीज पैड वितरण किये गए। ग्लोरियस हाईटेक स्कूल एवं कोचिंग सेंटर,महावीर गोस्वामी गर्ल्स हाई स्कूल एवं अन्य स्कूल में सेनेटरी पैड्स का वितरण कर छात्राओं को जागरूकता अभियान चलाया गया।इस मुहिम से प्रेरित होकर महामारी से होने वाली बीमारियों से बचाव और सेनेटरी पैड्स के इस्तेमाल के तरीके पर चार्ट्स बनाकर छात्राओं ने अपना सहयोग दिया।इस मौके पर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ अनीता चौरसिया एवं डॉ पंकज कुमार ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि हर महीने महिलाओं को होने वाली समस्याओं से रुढ़िवादी सोच के चलते बात करने से बचा जाता हैं। उन्होंने छात्राओं को इन समस्याओं का समाधान बताते हुए कहा कि माहवारी के दौरान खान पान का विशेष ध्यान रखे। इसी के साथ साथ फाउंडेशन की कार्यकर्ता प्रीति कुमारी,तबस्सुम खातून एवं पूजा कुमारी ने बताया कि हमे शारारिक ओर मानसिक तौर से सशक्त बनना होगा।रूढ़िवादी कुरीतियों से बाहर आकर ही हम कुछ कर सकते है। इस मौके पर फाउन्डेशन अध्यक्ष अनिता चौरसिया ,संतोष कुमार, नवनीत कुमार ,शैलेश कुमार आदि ने मौजूद रहकर छात्राओं को जागरूक किया ।