हसनपुरा । बारिश नहीं होने से सूखे की स्थिति बनती जा रही है । प्रखंड अंतर्गत दर्जनों नलकूप बेकार हो गए हैं । इससे सिचाई नहीं हो पा रही है । रजनपुरा पंचायत के तीनों लिफ्ट एलिगेशन बोरिंग चालू नहीं होने से नाराज दर्जनों किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है । समाजसेवी किसान शारदा रमण द्विवेदी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन चल रहा है । किसानों का कहना है कि अगर नलकूप चालू रहता तो किसान अपनी खेती कर सकते थे । वहीं समाजसेवी शारदा रमण द्विवेदी ने बताया कि इसके पहले एक प्रतिलिपि जिलाधिकारी को व दूसरी प्रतिलिपि कार्यालय अभियंता नलकूप एवं लिफ्ट एलिगेशन सीवान को दिया जा चुका है । इसमें दर्जनों किसानों द्वारा बन्द पड़े लिफ्ट एलिगेशन नलकूप की समस्या से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं । उनका कहना है कि दाहा नदी के किनारे यह तीनों नलकूप लगे हैं और जो कि अभी -