हसनपुरा । बुनियादी साक्षरता एवं संस्थाज्ञान ( एफएलएन ) कार्यक्रम अंतर्गत संकुल रेडिनेस मॉड्यूल चहक के प्रशिक्षको को संकुलवार चयनियत कर सूची को जिला मुख्यालय को भेजा गया है । जो कि जिला मुख्यालय के डायट में 26 से 30 जुलाई तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । वहीं प्रशिक्षण प्राप्त कर संकुलवार स्कूलों के शिक्षकों को अपना प्रशिक्षण देंगे । इसके लिए प्रखंड स्तर से सात संकुलों से चौदह प्रतिभागियों को चयनित किया गया है । हसनपुरा संकुल से अमरनाथ पाठक , श्यामदेव यादव , सहुली संकुल से तेजनाथ पाठक , अनिरुद्ध राम , रजनपुरा संकुल से कन्हैया सिंह , विजय कुमार , महुअल महाल संकुल से हरेंद्र शर्मा , रामशंकर यादव , लहेजी संकुल से अजित कुमार , रामाकांत सिंह , धनवती दारोगानगर संकुल से विवेकानंद पांडेय , कमलेश कुमार राम , विश्वम्भरपुर संकुल से सुमिता कुमारी , राहुल कुमार शामिल है । ये प्रशिक्षण वर्ग एक से पांच तक के बच्चों में बुनियादी शिक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जाने वाला है ।