Transcript Unavailable.

हरियाणा के करनाल जिले के हिमदा गांव में स्थानीय राशन वितरक ने कथित तौर पर 20 रुपये में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा न खरीदने तक लाभार्थियों को इस महीने के लिए उनका बकाया राशन देने से इनकार कर दिया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

हरियाणा के करनाल जिले के हिमदा गांव में स्थानीय राशन वितरक ने कथित तौर पर 20 रुपये में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा न खरीदने तक लाभार्थियों को इस महीने के लिए उनका बकाया राशन देने से इनकार कर दिया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

केंद्र सरकार कई तरह स्कीम चला रही है. इन योजनाओं की बदौलत आम जनता को लाभ पहुंचाने का काम किया जाता है. सरकार का लक्ष्य है कि गरीब जनता के हाथ मजबूत किए जाएं. मगर इस की आड़ में कई तरह के संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिजली वितरण के क्षेत्र में निजी कंपनियों के प्रवेश को सक्षम बनाने वाला विवादास्पद विद्युत संशोधन विधेयक, 2022 विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा में पेश किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान सदन में कांग्रेस, वाम दलों, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके के सांसदों ने कड़ा विरोध जताया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

- बिहार में नीतीश कुमार ने महागठबंधन की नई सरकार के गठन के लिए दावा पेश किया। - महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, नये मंत्रियों ने शपथ ली। - गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सभी सहकारी समितियों से सरकारी खरीद पोर्टल-जैम में शामिल होने की अपील की। - भारत छोडो आंदोलन की वर्षगांठ पर उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्‍वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया। - प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में लोगों से विचार और सुझाव साझा करने का आग्रह किया। - देशभर में मुहर्रम के अवसर पर हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को याद किया गया। - चेन्‍नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड का समापन, भारत ने कांस्‍य पदक जीता। एशिया कप के लिए भारत टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर

-संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित। -राज्यसभा ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को विदाई दी। -राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जेईई की मुख्‍य संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2022 के लिए पेपर वन के अंतिम अंक घोषित किए। -महाराष्‍ट्र मंत्रिमंडल का विस्‍तार आज । -जम्‍मू कश्‍मीर में राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने जम्‍मू और डोडा जिलों में प्रतिबंधित गुट जमात-ए-इस्लामी के सदस्‍यों के ठिकानों पर छापे मारे। -विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा के साथ वार्ता की। -इस्रायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी।

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 70 लाख लाभार्थियों को ‘संदिग्ध’ पाया है और उनके जमीनी सत्यापन के लिए राज्यों के साथ उनकी जानकारी साझा की है. बीते पांच अगस्त को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने दी। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में फसल विविधीकरण, कृषि उत्पादों में आत्मनिर्भरता और राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श हुआ। -श्री जगदीप धनखड़ बृहस्पतिवार को 14वें उपराष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगे। -राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए ने इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया। -हथकरघा दिवस पर प्रधानमंत्री ने स्‍टार्टअप की दुनिया से जुड़े सभी युवाओं से मेरा हथकरघा मेरा गौरव अभियान में भाग लेने का आग्रह किया। -राष्ट्रमंडल खेलों में आज भारत चार स्वर्ण जीतकर पदक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा। मुक्केबाजी में अमित पंघल, नीतू घणघस और निकहत जरीन ने स्वर्ण पदक जीता। -ट्रिपल जम्प में एल्डोस पॉल ने स्‍वर्ण और अबू बकर ने रजत पदक जीता। संदीप कुमार ने दस हजार मीटर रेस वॉक में और अन्‍नू रानी ने जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया। -भारतीय महिला हॉकी टीम को कांस्य पदक। पी. वी. सिन्‍धु और लक्ष्य सेन बैडमिंटन सिंगल्स के फाइनल में पहुंचे।

* एनडीए उम्‍मीदवार जगदीप धनखड 14वें उप-राष्‍ट्रपति निर्वाचित। * पर्यावरण मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने लोगों से प्‍लास्‍ट‍िक प्रदूषण की समस्‍या पर नियंत्रण के लिए सिंगल्‍स यूज प्‍लास्टिक का इस्‍तेमाल न करने की अपील की। * प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आज नई दि‍ल्ली में नीति आयोग की शासी परिषद की 7वीं बैठक होगी। * राष्‍ट्रमंडल खेलों में भारतीय एथलीट अविनाश साबले और प्रियंका गोस्‍वामी ने अपनी-अपनी प्रतिस्‍पर्धा में रजत पदक जीते। भारत ने पुरूषों के लॉन बॉल में भी रजत पदक हासिल किया। * भारत को पहलवानी में तीन और पदक तथा मुक्‍केबाजी में तीन पदक मिलना तय। * भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्‍लैंड को चार रन से हराकर फाइनल में पहुंची, देश के लिए एक और पदक सुनिश्‍चित किया।