देशभर में एक दिन में कोरोना वायरस के 8,582 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,22,017 पर पहुंच गई; जबकि उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 44,513 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में चार और मरीजों के संक्रमण से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,761 पर पहुंच गई है. भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी दर्ज की गई.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से योग दिवस मनाने और योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्‍सा बनाने का आग्रह किया। -प्रधानमंत्री ने कहा - एनडीए सरकार ने पिछले आठ वर्षों में युवाओं को अपने सपने साकार करने और अपनी क्षमताओं का उपयोग करने में सक्षम बनाया है। -देशव्यापी कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 195 करोड के पार। स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा - देश दो सौ करोड के आंकडे को छूने की दिशा में अग्रसर। -भारतीय जनता पार्टी ने राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए विभिन्‍न राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श के लिए पार्टी अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को अधिकृत किया। -केंद्रीय मंत्री डॉक्‍टर जितेंद्र सिंह आज राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सेवा वितरण मूल्‍यांकन- 2021 का दूसरा संस्करण जारी करेंगे। -विश्व व्यापार संगठन का 12वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन आज से स्विट्जरलैंड के जिनेवा में शुरू। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। -खेलो इंडिया युवा खेल 2021 में 39 स्वर्ण सहित कुल 116 पदकों के साथ हरियाणा शीर्ष पर। -मैक्सिको में युवा भारोत्तोलन विश्व प्रतियोगिता में भारत की आकांक्षा व्यवहारे ने रजत पदक जीता।

Transcript Unavailable.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतरिक्ष-तकनीक 21वीं सदी में बड़ी क्रांति लाएगी। गुजरात में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र इन-स्पेस के मुख्यालय का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा - शिक्षा से छात्रों में केवल बौद्धिक क्षमता और कौशल का विकास ही नहीं बल्कि उनके नैतिक मूल्यों और चरित्र को भी मजबूत किया जाना चाहिए। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह को सम्‍बोधित किया। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि‍ भारत रणनीतिक विनिवेश के माध्‍यम से निवेश के क्षेत्र में और अधिक अवसर बनाकर विकास के पथ पर आगे बढ रहा है। देश के 75 शहरों में विशेष कार्यक्रम - बाजार के माध्‍यम से संपदा सृजन विषय पर एक सम्‍मेलन का उद्घाटन किया। देश में औद्योगिक गतिविध‍ियां इस वर्ष मार्च में मात्र एक दशमलव नौ प्रतिशत से बढकर अप्रैल में सात दशमलव एक प्रतिशत हुई। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पिछले एक वर्ष में लंबित मामलों में लगातार कमी और मामलों के निपटान में 70 प्रतिशत की वृद्धि के लिए केंद्रीय सूचना आयोग की सराहना की। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज तेरह देशों के मिशन प्रमुखों के साथ 'भाजपा को जानो' कार्यक्रम के अंतर्गत बातचीत करेंगे। खेलो इंडिया युवा खेलों में पदक तालिका में हरियाणा पहले, महाराष्‍ट्र दूसरे और मणिपुर तीसरे स्‍थान पर। वनडे और टी-20 में बेहतर है बाबर का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में कोहली का दबदबा

भारत के अधिकतर शहरों में भूजल का स्तर लगातार गिर रहा है। देश में 2030 तक पानी की कुल मांग का आधे से भी कम उपलब्ध होगा। नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक तब तक भारत 1,498 बिलियन क्यूबिक मीटर की मांग के मुकाबले मात्र 744 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी की आपूर्ति कर पाएगा, दूसरे शब्दों में कहें तो 50 फीसदी से अधिक की कमी होगी।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

-धानमंत्रीनरेन्‍द्र मोदी ने कहा - पिछले आठ वर्ष में भारत की जैव-अर्थव्यवस्था10 अरब डॉलर से बढ़कर 80 अरब डॉलर हुई; नई दिल्‍ली में बायोटेक स्‍टार्टअप एक्‍सपो 2022 का उद्घाटन किया। -राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंदने कहा - जम्‍मू-कश्‍मीर में उच्‍च शिक्षा के नये युग का सूत्रपात।जम्‍मू में आईआईएम के दीक्षांत समारोह को सम्‍बोधित किया। -निर्वाचनआयोग ने राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। मतदान 18 जुलाई कोहोगा। -चारराज्‍यों से राज्‍यसभा की 16 सीटों के लिए मतदान कल। महाराष्‍ट्र से छह, राजस्‍थान तथा कर्नाटक से चार-चार और हरियाणा से दो सीटोंके लिए मतदान। -भारतने कराची में हिन्‍दु मंदिर में तोडफोड के लिए पाकिस्‍तान से विरोध दर्ज किया। -केन्‍द्रसरकार ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को कोविड महामारी के संदर्भ में सुरक्षामें किसी प्रकार की ढील न बरतने का सुझाव दिया। -सरकारने मंत्रालयों, विभागोंऔर एजेंसियों के विभिन्‍न पुरस्‍कारों में पारदर्शिता और जनभागीदारी सुनिश्चित करनेके लिए, नामांकन के वास्‍ते राष्‍ट्रीयपुरस्‍कार पोर्टल का शुभारंभ किया। -पी वी सिंधु, इंडोन‍ेशिया बैडमिंटन मास्‍टर्स टूर्नामेंट के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचीं। -इतिहास रचने से चूक गयी टीम इंडिया, पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से हराया

यह एक दुखद और विडंबनापूर्ण स्थिति है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, वह सरकारी योजना जो गरीब वयस्कों के लिए प्रति वर्ष 100 दिनों के भुगतान कार्य को सुनिश्चित करने का प्रयास करती है, के कर्मचारियों को पदों को नियमित करने और वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर कई राज्यों में हड़ताल पर जाना पड़ा है

भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिए बुधवार को प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 4.9 प्रतिशत कर दिया. इससे पहले, चार मई को आरबीआई ने अचानक से रेपो दर में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि की थी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन के मुताबिक, डायबिटीज के कारण पिछले साल दुनियाभर में डायबिटीज से 67 लाख से ज्यादा मौतें हुई थीं. ये मौतें 20 से 79 साल की उम्र के लोगों की थी. आईडीएफ की ताजा रिपोर्ट बताती है कि दुनियाभर में टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित बच्चों और किशोरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

-आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2022-23 के खरीफ मौसम के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में वृद्धि को मंजूरी दी। -मंत्रिमण्‍डल ने दस इन-ऑर्बिट संचार उपग्रहों को सरकार से न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड को हस्तांतरित करने की स्‍वीकृति दी। -रिजर्व बैंक ने सहकारी बैंकों के व्यक्तिगत आवासीय ऋण की सीमा में बढ़ोतरी की। शहरी सहकारी बैंकों को ग्राहकों के द्वार तक बैंकिंग सेवाएं देने की भी अनुमति दी। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। -प्रधानमंत्री ने कहा - स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सरकार का प्रमुख क्षेत्र है। -भारत और वियतनाम ने रक्षा सहयोग पर 2030 तक संयुक्त दृष्टिकोण पत्र हस्ताक्षर किए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हनोई में वियतनाम के रक्षा मंत्री के साथ वार्ता की। -इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी. सिंधु और लक्ष्य सेन सिंगल्‍स प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। -भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सभी स्पर्धाओं से संन्यास लिया। -भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच आज शाम दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।