बिहार राज्य के गया ज़िला से दिनेश कुमार पंडित ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गया जिला में मौसम उतार-चढ़ाव होने से धान फसलों का भूरा तथा कीट का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जिन खेतों में यूरिया का ज़्यादा उपयोग होता है ,उन खेतों में बीपीएच का आक्रमण होता है। इन कीटों से फसलों को नुकसान होता है ,जो पशु के खाने लायक भी नहीं होता है