बिहार के बोध गया से शिव परशाद मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से पर्यावरण दिवस के अवसर पर बामसेन के बिंग मूलनिवासी के कार्य करता अजय विद्यार्थी से बात कर रहें हैं, अजय का कहना है की मूलनिवासियों के द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा इस कार्यक्रम के अंतर्गत पहली बार बोधगया के दोमुहान से बुध महाबिहार तक पद यात्रा निकाली गई. अजय ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और ये बताया की आज का पर्यावरण असुरक्षित है. पर्यावरण के अंतर्गत जल, वायु, मिरदा तथा ध्वनि शामिल हैं, ये सभी नष्ट हो रहें हैं तथा इन चीज़ों को बचाना बुद्धिजीवियोँ का फ़र्ज़ है और इसके लिए जागरूकता ज़रूरी है. तथा इन्होने कहा की जागरूकता सरकार की तरफ से होनी चाहिए तथा इस विषय को पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए। तथा इस विषय की हर अस्तर पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन वर्तमान वयवस्था के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है. इसका कारण है की समाज अशिक्षित है.