Anjali Kumari from Phulwari is saying that she wants to study and not get married. She is seeking help as to how to tell this to her parents so that they don't get her married off.
फुलवारी से ज़रीन खान पूछ रहे है की अबैध तारीख़े से कब्ज़ा किया हुआ ज़मीन छुड़वाने के लिए क्या करना होता है | केस लड़ने की पैसा नहीं है उनके पास, और कब्रस्थान पर सरकारी नियम के वजह से भी उनको काफी दिक्कतें हो रहे है | उनको समझ नहीं आ रहा है कि इस असुविधा का हल कैसे निकले | यह ज़मीन उनका है जो की 182 बीघा का है और कब्ज़ा होने के कारण उनको काफी समस्या हो रहा है | यह ज़मीर पिपरा पंचायत के अंतर्गत है | उनका पहले फुलवारी में ज़मीन था और क़र्ज़ा भी था 1800 रुपैया का, वह क़र्ज़ा चिका नहीं पाये तोह उनका बात अभी कोई सुन्न नहीं रहा है | उनको पैसे की इतना दिक्कत है कि कभी कभी उनको फुलवारी पैदल चल के जाना पढता है | वह बोहोत परेशान है और पूछ रहे है की वह क्या कर सकते है इसके बारे में |
दीपा कुमारी, फुलवारी थाना से, अपनी कहानी शेयर कर रही है. उनके पिता गुज़र जाने के बाद, घर पर पैसो के इंतज़ाम के लिए, उनकी पढाई करने की सपना पूरी नहीं हो पाई, उन्हें अपना माता के साथ मजदूरी का काम शुरू करना पढ़ा