फुलवारी से ज़रीन खान पूछ रहे है की अबैध तारीख़े से कब्ज़ा किया हुआ ज़मीन छुड़वाने के लिए क्या करना होता है | केस लड़ने की पैसा नहीं है उनके पास, और कब्रस्थान पर सरकारी नियम के वजह से भी उनको काफी दिक्कतें हो रहे है | उनको समझ नहीं आ रहा है कि इस असुविधा का हल कैसे निकले | यह ज़मीन उनका है जो की 182 बीघा का है और कब्ज़ा होने के कारण उनको काफी समस्या हो रहा है | यह ज़मीर पिपरा पंचायत के अंतर्गत है | उनका पहले फुलवारी में ज़मीन था और क़र्ज़ा भी था 1800 रुपैया का, वह क़र्ज़ा चिका नहीं पाये तोह उनका बात अभी कोई सुन्न नहीं रहा है | उनको पैसे की इतना दिक्कत है कि कभी कभी उनको फुलवारी पैदल चल के जाना पढता है | वह बोहोत परेशान है और पूछ रहे है की वह क्या कर सकते है इसके बारे में |