सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के आनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केन्द्र में 15मार्च तक आवेदन होगा।

प्रशिक्षण शिविर में भारी संख्या में स्वच्छता कर्मी थे मौजूद

HMIS portal par samay se data fiding ko lekar about hui karyashala

वाराणसी में उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन नेशनल वायरल हेपेटाटिस प्रोग्राम के तहत बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में हेपेटाइटिस बी व सी को लेकर तीन दिनी प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रो. शम्पा अनुपूर्वा ने प्रशिक्षार्थियों को बताया कि हेपेटाइटिस बी व सी के संक्रमण एवं उपयोग किये गये इंजेक्शन, टैटू, शारीरिक अंग जैसे कान, नाक का छेदन, नेलकटर, संक्रमित रक्त से बीमारी फैलती है

दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका महाविद्यालय सेवापुरी में स्वास्थ्य जागरूकता तथा पांच दिवसीय शर्मिष्ठा रेंजर्स टीम प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन वाराणसी जिले के सेवापुरी स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा भीषमपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका महाविद्यालय सेवापुरी में रेंजर्स के पांच-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ इन्द्रनील बसु प्रेसीडेंट ऑफ आरोग्य भारती, काशी प्रांत,डॉ मनीष त्रिपाठी, डॉ जिगना अधआतइयआ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं महाविद्यालय की विदुषी प्राचार्य प्रो सुधा पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। वही उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ इन्द्रनील बसु ने छात्राओं को बताया कि संतुलित आहार और व्यवहार से हम अपने स्वास्थ्य को नियंत्रित रख सकते हैं,उन्होंने ने महिलाओं में रक्ताल्पता एवं अन्य प्रारंभिक रोगों के कारणों को रेखांकित करते हुए उनके निदान पर प्रकाश डाला।स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ जिगना अधातिया ने महिलाओं में होने वाली तमाम बिमारियों की रोकथाम के उपाय बताए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डॉक्टर सुधा पाण्डेय ने छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि छात्राएं इस कार्यक्रम से लाभान्वित होकर समाज को जागरूक करेंगी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रेंजर्स प्रभारी प्रो अर्चना गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधा तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक श्रीमती रामेश्वरी वर्मा, उमेश केशरी,एवं महाविद्यालय के प्रो कमलेश वर्मा,प्रो सत्यनारायण वर्मा,डॉ सर्वेश कुमार सिंह,डॉ कमलेश कुमार सिंह,डॉ सौरभ सिंह,डॉ सुष्मिता,डॉ प्रिया मिश्रा, राम किंकर सिंह सहित महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद रही।

प्रदेश सरकार के द्वारा पंख पोर्टल निकला गया है। जिसमें छात्र अपने करियर से संबंधित सभी जानकारियां ले सकते हैं। और छात्रों को जिस क्षेत्र में जाना है उससे संबंधित जानकारी भी एप में रहेगी और जो बच्चे जिस क्षेत्र में अपनी रुचि रखते हैं,वो उस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। कक्षा 9-12 तक के बच्चों को पंख पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा और अपने करियर से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। और वो छात्र हर क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। ऐसा जरूरी है। कि वह जिस क्षेत्र की पढ़ाई कर रहे हैं। उसी क्षेत्र में जाना आवश्यक है। पंख पोर्टल पर लॉगिन करके जिस विषय में उनकी रुचि है। वह उसे क्षेत्र की जानकारी ले सकते हैं सबसे पहले पंख पोर्टल की जानकारी अध्यापकों को दी जा रही है ताकि वह छात्रों को पोर्टल के बारे में समझ सके इस दौरान मालविका श्रीवास्तव ने बताया कि जो छात्र विज्ञान से संबंधित है उसे डॉक्टर ही नहीं बना है। बल्कि उनके पास कई ऑप्शन है। जो पंख एप के जरिए समझया जाएगा।