गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने और गोहत्या रोकने के लिए वृंदावन से दिल्ली तक पंद्रह दिवसीय नंगे पैर मार्च करने वाले शंकराचार्य की पदयात्रा ज्योतिष पीठदेश्वर को चिह्नित करने के लिए हजारों लोग अस्सी घाट पर गंगा पूजन आरती करते हैं । अस्सी घाट पर हजारों लोगों ने शंकराचार्य महाराज की पदयात्रा के तीसरे दिन गंगा पूजन आरती और हनुमान चालीसा का पाठ करके शंकराचार्य महाराज के मीडिया पर्सन संजय पांडे के नेतृत्व में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज को अपना पूरा समर्थन दिया ।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने वाराणसी में अनुशासनहीनता के लिए पांच पूर्व छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की काशी हिंदू विश्वविद्यालय के खिलाफ शैक्षणिक वातावरण को बाधित करने और अनुशासनहीनता के लिए सख्त रुख अपनाते हुए पांच पूर्व छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है । उपमहापंजीयक प्रशासन द्वारा यह सूचित किया गया है कि पूर्व छात्रों के मामले में गठित स्थायी समिति की सिफारिशों को मंजूरी देते हुए , कुलपति के आदेश के अनुसार , भविष्य में विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी पाठ्यक्रम में तीन पूर्व छात्रों की भी घोषणा की जाएगी ।

गरीब मजदूर किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ हम लोग लखनऊ में करेंगे धरना प्रदर्शन

गिरफ्तार व्यक्ति नेवडि़या थाना जौनपुर का निवासी बताया गया है

पुलिस कमिश्नर वाराणसी की एक अच्छी पहल

कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार राजू ने कहा कि कांशीराम साहब जीवन भर दलित समाज के लिए संघर्ष किया।

प्लास्टिक के थैले से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है,विनोद कुमार सेठ,

नाट्य विद्यालय के नए बैच का आगाज 'रसास्वादन' से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के वाराणसी केंद्र में शास्त्रीय नाट्य शैली का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं के नए बैच की शुरुआत खास आयोजन से होगी। इसे 'रसास्वादन' का नाम दिया गया है। इसकी परिकल्पना पद्मश्री रीता गांगुली ने की है। 18 से 23 मार्च तक कलाकार विधा विशेष की प्रस्तुति देंगे। 'रसास्वादन' का दूसरा उद्देश्य प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ युवा कलाकारों को भी समान अवसर देना है। पहले दिन 18 मार्च को पं. जवाहर लाल और साथियों का शहनाई वादन होगा। इसके बाद प्रो. पांतजलि मिश्र का व्याख्यान होगा। 19 मार्च को पद्मश्री ऋत्विक सान्याल का ध्रुपद गायन, 20 को पद्मश्री डॉ. सोमा घोष का उपशास्त्रीय गायन, 21 को राकेश कुमार का बांसुरी वादन, 22 को काशी के रुद्रशंकर मिश्र का कथक तथा 23 को डा. एस. मेधानी होम्बल का भरतनाट्यम नृत्य होगा।

यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद कॉपियों के मूल्यांकन के लिए क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय सभागार में 15 जिलों के 55 केंद्रों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। परीक्षकों को निर्देश दिए गए कि शून्य अंक और 90 से ज्यादा अंक वाली कॉपियों की जांच दोबारा उप प्रधान परीक्षक से कराई जाएगी। साथ ही सुंदर राइटिंग और साफ कॉपी रखने पर भी एक अतिरिक्त अंक मिलेगा। मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होगा। अपर सचिव डॉ. विनोद कुमार राय ने कहा कि मूल्यांकन कार्य त्रुटिरहित और पारदर्शी होना चाहिए। मूल्यांकन में जानबूझकर की गई गलती क्षम्य नहीं होगी। उप सचिव साहब सिंह यादव और सहायक सचिव मनोज कुमार ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि परीक्षकों को स्टेप बाई स्टेप मार्किंग अनिवार्य होगी। यदि कोई उत्तर तीन स्टेप में पूर्ण हो रहा है और उसमें परीक्षार्थी ने एक स्टेप गलत किया है तो उसे दो सही स्टेप के अंक दिए जाएंगे। प्रश्नों के सही हल पर 'एस' और गलत पर 'क्रास' का चिह्न लगाया जाएगा। हाईस्कूल के परीक्षक एक दिन में अधिकतम 50 और इंटर के अधिकतम 45 कापियां जांचेंगे। पहले दिन उप प्रधान परीक्ष आदर्श उत्तरपुस्तिका के रूप में 20 कापियां जांचेंगे।

Transcript Unavailable.