हमारी श्रोता माधुरी देवी ,ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती है कि दिनांक 17-03-2022 को रीता देवी द्वारा समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था कि माहवारी साफ़ सफ़ाई ,स्वच्छता के बारे में आशा दीदियों द्वारा कोई जानकारी नहीं मिलती है। ख़बर का यह असर हुआ कि उन्हें आशा दीदी द्वारा अब माहवारी स्वच्छता के बारे में जानकारी मिली।

हमारी श्रोता किरण सिंह ,वाराणसी स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती है कि पहले मटुका ग्राम में आयरन की गोली नहीं दी जाती थी। दिनांक 20 मार्च 2022 को रिमझिम सिंह द्वारा यह समस्या रिकॉर्ड करवाई गई थी। जिसके बाद किरण सिंह ने आशा दीदी से बातचीत कर समस्या का समाधान किया। अब रिमझिम सिंह का कहना है कि उनके ग्राम में आशा दीदियों द्वारा आयरन की गोली वितरित की जा रही है

हमारी श्रोता प्रीतम,वाराणसी स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती है कि दिनांक 22 मार्च 2022 को आरती द्वारा यह समस्या रिकॉर्ड करवाई गई थी कि आशा दीदियों द्वारा परिवार नियोजन की जानकारी नहीं मिलती है। जिसके बाद प्रीतम ने आशा दीदी से बातचीत कर समस्या का समाधान किया। अब आरती का कहना है कि उनके ग्राम में आशा दीदियों द्वारा परिवार नियोजन की जानकारी मिलने लगी है

हमारी श्रोता प्रीतम,वाराणसी स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती है कि दिनांक 22 मार्च 2022 को नीलम द्वारा यह समस्या रिकॉर्ड करवाई गई थी कि आशा दीदियों द्वारा आयरन की गोली नहीं दी जाती है। जिसके बाद प्रीतम ने आशा दीदी से बातचीत कर समस्या का समाधान किया। अब नीलम का कहना है कि उनके ग्राम में आशा दीदियों द्वारा आयरन की गोलियाँ दी जा रही है

हमारी श्रोता किरण सिंह ,वाराणसी स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती है कि कुछ दिनों पहले गज़ेपुर ग्राम में वीएचएनडी का आयोजन नहीं किया जाता था। दिनांक 16 मार्च 2022 को मानसी सिंह द्वारा यह समस्या रिकॉर्ड करवाई गई थी। जिसके बाद किरण सिंह ने आशा दीदी व एएनएम से बातचीत कर समस्या का समाधान किया। अब मानसी सिंह का कहना है कि उनके ग्राम में वीएचएनडी का आयोजन होता है

हमारी श्रोता वीणू ,वाराणसी स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती है कि कुछ दिन पहले दिनांक 22 मार्च 2022 को लाजो ने अपनी समस्या बताई थी कि आशा कार्यकर्त्ता द्वारा उन्हें आयरन की गोली नहीं मिल रही थी। इस समस्या पर वीनू ने कार्य करने के दौरान आशा से बात की। जिसके बाद लाजो ने बताया कि उन्हें अब आयरन की गोली मिलने लगी है।

हमारी श्रोता वीणू ,वाराणसी स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती है कि कुछ दिन पहले दिनांक 22 मार्च 2022 को बबिता ने अपनी समस्या बताई थी कि आशा कार्यकर्त्ता द्वारा उन्हें सैनिटरी पैड नहीं मिल रही थी। इस समस्या पर वीनू ने कार्य करने के दौरान आशा से बात की। जिसके बाद बबिता ने बताया कि उन्हें अब सैनिटरी पैड मिलने लगी है।

हमारी श्रोता किरण सिंह ,वाराणसी स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती है कि कुछ दिनों पहले सिरिरा ग्राम में आशा दीदियों द्वारा आयरन की गोलियाँ नहीं बाँटी जा रही थी। दिनांक 16 मार्च 2022 को काजल कुमारी द्वारा यह समस्या रिकॉर्ड करवाई गई थी। जिसके बाद किरण सिंह ने आशा से बातचीत कर समस्या का समाधान किया। अब काजल कुमारी का कहना है कि आशा दीदियों द्वारा आयरन की गोलियाँ दी जा रही है

घोसिला ग्राम से किरण सिंह ने वाराणसी स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती है कि दिनांक 16 मार्च 2022 को रूहानी सिंह ने एक ख़बर प्रसारित कर अपनी समस्या बताई थी कि आशा द्वारा माहवारी व इसकी स्वच्छता से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिलती है। जिसके बाद किरण सिंह ने आशा द्वारा बात कर समस्या का समाधान किया। अब रूहानी कहती है कि उनके ग्राम घोसिला में आशा द्वारा माहवारी से जुड़ी जानकारियाँ दी जा रही है