काशी शब्दोत्सव में विकसित भारत-विश्वगुरु भारत' के विविध आयामों पर विमर्श किया जाएगा। साहित्य, संस्कृति के साथ विज्ञान और पर्यावरण का इस आयोजन में संदर्भ लिया जाएगा। काशी विद्यापीठ स्थित मदन मोहन मालवीय पत्रकारिता संस्थान में प्रेसवार्ता के दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरेंद्र राय ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चार दिवसीय आयोजन की शुरूआत 15 फरवरी से होगी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करेंगे। यहां मुख्यवक्ता के रूप में अयोध्या में हनुमंत पीठ के महंत आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण होंगे। काशी विद्यापीठ, तिब्बती उच्च शिक्षण संस्थान और बीएचयू के वैदिक विज्ञान केंद्र में भी आयोजन होगा। प्रो. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि काशी शब्दोत्सव में नौ सत्र होंगे। रामराज्य विकसित भारत, युवा भारत विज्ञान व विकास समेत अन्य संबंधित विषयों पर विद्वतजन विचार रखेंगे।