उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी ज़िला से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जहाँ हर तरफ स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तो वही वाराणासी जिले के बड़ागांव ब्लॉक अंतर्गत कुड़ी ग्राम सभा में कुड़ी से सत्तनपुर, हाथी,जंसा होते हुए वाराणासी पहुँचने का छोटा सा मार्ग है ,जो इस समय कुड़ी बाजार के आगे मुख्य मार्ग से सटा हुआ आबादी के बीचोंबीच बहुत ही नरकीय स्थिति में है। इस मार्ग से प्रति दिन सैकड़ो की संख्या में लोग अपने वाहनों से गुजरते हैं। पैदल भी लोग वरुणा नदी तक जाते हैं। अक्सर कोई न कोई बाइक सवार वहाँ एकत्र हुए गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो ही जाता है घरों के गंदे नाले की पानी रास्ते पर बहा रहे हैं।