बिहार राज्य के ठाकुरगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 से सुधा आचार्या मोबाइल वाणी के माध्यम से पिंकी से बातचीत की। बातचीत में पिंकी ने बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिया है तीसरा डोज बहुत जल्द ही लगवा लेंगी। साथ ही उन्होंने बताया गर्भवती महिलाओं घबराना नहीं चाहिए बिना डरे वैक्सीन लेना चाहिए। वैक्सीन लेने से माँ और गर्भ में पल रहा बच्चा दोनों सुरक्षित हो जाता है।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 04 से सुधा आचार्य मोबाइल वाणी के माध्यम से धीरज से बातचीत की। बातचीत में धीरज ने बताया कि कोविड टीकाकरण से डरना नहीं है। बल्कि टीकाकरण करके अपना समाज को सुरक्षित करना है।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत महम्मदनगर नामक गाँव मे पिछले सात दिनों से ग्रामिणो को नही मिल पा रहा है नल जल योजना के अंतर्गत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामिणो से मिलने पर यह पता चला कि वहाँ निरंतर ऐसी समस्या आती रहती है कभी-कभी तो बारह तेरह दिनों तक भी शुद्ध पेयजल नही मिल पाता है जिससे वहां के ग्रामिणो को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या हो रही है ग्रामिण है काफी परेशान, कर रहे है नियमानुसार शुद्ध पेयजल देने की मांग।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत खोदागंज से महम्मदनगर जाने वाली मुख्य सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहां के ग्रामीणों का यह कहना है कि सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने से सड़क पर चलने में काफी समस्या हो रही है यह समस्या पिछले 1 साल से है,1 साल पहले सड़क पर धीरे-धीरे गड्ढे होने लगे थे लेकिन मरम्मत नहीं होने के कारण धीरे-धीरे सड़क और जर्जर होने लगा है जिससे वहाँ ग्रामीणों को सड़क पर आवागमन में काफी समस्या हो रही है वहां के ग्रामीण कर रहे हैं सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत खोदागंज गांव से तपन कुमार ने मोबाइल वाणी माध्यम से जुनेद आलम से बातचीत की। बातचीत में जुनेद आलम ने बताया उन्होंने उन्होंने कोविड वैक्सीन का तीनो डोज लगवा लिये है। साथ ही उनका कहना है कोविड वैक्सीन से जुड़ी सारी अफवाहें गलत हैं। कोविड वैक्सीन काफी लाभदायक है सभी को वैक्सीन लगवाना चाहिए

श्रीलंका में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। गौरतलब है कि नवंबर में दुबई, संयुक्त अरब अमीरात से अपने देश लौटे एक अन्य 20 वर्षीय श्रीलंकाई में मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपातकालीन समिति ने निर्धारित किया है कि मंकीपॉक्स अभी भी वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य आपातकाल है। ऐसे में इस बारे में जारी अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमों को माना जाना चाहिए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

बिहार राज्य के किशनगंज जिला के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत मोहम्मद नगर नामक गांव में मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता तपन कुमार ने ग्रामीण सादिक अनवर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बात किया। उन्होंने कहा की वो अपना वैक्सीन का पूरा डोज लगवा लिए है और उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई है। आग्गे बता रहे है कि वे सभी लोगों को आग्रह करते हैं कि वे जल्द से जल्द अपना वैक्सीन लगवाए क्योंकि वैक्सीन काफी लाभदायक है।

बिहार राज्य के किशनगंज जिल के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत जीवनपुर गाँव में मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता मोo शायक अफ़ज़ल ने जाकर वहां के एक युवक कोविड वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों पर उनसे उनकी राय जानी। उन्होंने बताया कि कोरोना का टीका उन्होंने लगवा लिया है आगे बता रहे है कि लोगों को कोरोना के अफवाहों पर ध्यान ना दे कर अपना टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए क्यूंकि कोरोना से बचने के लिए टीका का लगवाना बहुत जरूरी हैं

बिहार राज्य के कोचाधामन प्रखंड के अंतर्गत लायतोर ग्राम में संवाददाता अलकमा से कोरोना वैक्सीन विषय पर साक्षात्कार लिया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना का दोनों टीका उन्होंने लगवा लिया है साथ ही कहा कि जल्द ही बूस्टर डोज भी लगवा लेंगे

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मज़कुरी पंचायत के लायतोर वार्ड नंo 02 मैं नाला बनने के 1 साल बाद ही नाला में गंदगी बहुत को गया है जिसमें ग्रामीणों की मांग है कि नाला का जल्द साफ-सफाई हो ताकि हम सभी को एक अच्छा वातावरण मीले।