बहादुरगंज में दशकों पुराना उपडाकघर बहादुरगंज का जर्जर भवन डाक कर्मियों के लिए जानलेवा बन गया है ।जानकारी के अनुसार उपडाकघर भवन के छत, दीवार एवं अन्य आवश्यक संरचना में दरार पड़ने व छत का हिस्सा कई बार टूटकर गिरने से उक्त डाकघर भवन जानलेवा बन गया है।

बहादुरगंज पोस्ट ऑफिस में यह तकरीबन 10 दिन से ऐसे ही नोटिस पे नोटिस लटकी है। सिर्फ डेट चेंज होता है सिस्टम नहीं। अधिकारी से अपील है उपभोक्ता को ज्यादा परेशान न करें बहुत दूर दराज से लोग पहुचते है जब इस तरह की नोटिस को देखते है तो निराश होकर लौटना होता है।