कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत महियारपुर पंचायत के परिहालपुर के ग्रामीणों ने नाला मरमती की माँग किया था आज से नाला मरमती शुरू हो गया है सभी ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी का आभार व्यक्त किया।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के बीरपुर पंचायत अंतर्गत चैनपुर वार्ड नo 09 मैं पिछले 3 दिन से सौलर स्ट्रीट लाइट खराब थी ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता को दी थी और आज से सोलर स्ट्रीट लाइट को ठीक हो गया है सभी ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता का आभार व्यक्त किया।

झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के संवादाता रविंद्र कुमार ने गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ महीने पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें मनरेगा द्वारा अच्छी कार्य योजना संपन्न किये जाने की सुचना दी गयी थी। इस संदर्भ में ग्राम बेंगाई पोस्ट अड़वारा ,थाना बगोदर जिला गिरिडीह के स्थानीय निवासी प्रकाश टुडो ने बताया कि मोबाइल वाणी द्वारा वार्ड सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने भाग लिया था। इस सभा में डोभा निर्माण पर चर्चा की गयी थी। इसके लिए उन्हें ब्लॉक में आवेदन देने के लिए पांच -से दस दिन का समय लगा और डोभा निर्माण में दो से ढ़ाई महीने लगा। डोभा का निर्माण होने से दस से बारह किसानों को सिंचाई और फसल की खेती करने में लाभ मिलेगा। इस कार्य हेतु वे मोबाइल वाणी एवं संवादाता बहादुर हेमरोंग को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता शायक अफज़ल मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि दिनांक 19/12/2022 को किशनगंज जिला के कोचाधामन प्रखंड के मज़कुरी पंचायत अंतर्गत लायतोर वार्ड संख्या 02 के ग्रामीणों द्वारा एक समस्या रिकॉर्ड करायी गयी थी। जिसमें ग्रामीणों ने सोलर स्ट्रीट लाइट ठीक करने की माँग की थी,क्यूंकि पिछले कई दिनों से सौलर स्ट्रीट लाइट खराब हो गया था। इस खबर के प्रसारित होने के बाद इसकी जानकारी मोबाइल वाणी के माध्यम से उठाया गया था। और आज मोबाइल वाणी के मेम्बर द्वारा सौलर स्ट्रीट लाइट को ठीक कर दिया गया है। सौलर स्ट्रीट लाइट ठीक होने से ग्रामीण बहुत खुश हैं और मोबाइल का वाणी का धन्यवाद किया है

बिहार राज्य के किशनगंज जिले से संवाददाता तपन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर का असर बता रहे हैं कि किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत नारियलबारी गाँव मे पिछले 1 महीने से स्ट्रीट लाइट खराब थी। इस खबर को 24/09/2022 को मोबाइल वाणी पर संवाददाता तपन कुमार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को जानने के बाद खबर को रिकॉर्ड कराया गया था। जिसका शीर्षक था ''स्ट्रीट लाइट के अभाव में है ग्रामीण काफी परेशान"। इस खबर के प्रसारण के बाद खबर का असर ये हुआ कि स्ट्रीट लाइट को ठीक करा दिया गया है । स्ट्रीट लाइट को ठीक करा देने से ग्रामीण काफी खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे है।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला से तपन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्होंने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया थ्ज कि किशनगंज जिला के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत पवना गांव में पिछले 6 दिनों से नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल लोगों को नहीं दिया जा रहा था। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवाददाता ने मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया साथ ही जनप्रतिनिधियों को समस्या से रूबरू कराया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि जनप्रतिनिधियों द्वारा अगले ही दिन आकर जांच करके शुद्ध पेयजल छोड़ा गया जिससे ग्रामीण बहुत खुश हैं तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे है

बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सुधा आचार्य ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि फरिंगगौड़ा के निकट NH 27 सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है। इस समस्या को मोबाइल वाणी की टीम के द्वारा पांच नंबर दबाकर संबंधित अधिकारियों को भेजा गया था साथ ही मोबाइल वाणी पर 07/09/2022 को "किशनगंज जिले के राष्ट्रीय पथ गड्ढे में तब्दील ' शीर्षक से न्यूज़ प्रसारित किया गया था। जिसके 1 दिन बाद विभागीय अधिकारी द्वारा इस मामले में संज्ञान में लिया गया और सड़क को ठीक करने का कार्य शुरू किया गया। जिसके बाद कई लोगों ने मोबाइल वाणी का धन्यवाद किया।

बिहार राज्य के किशनगंज के बहादुरगंज से धीरज सिन्हा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बहादुरगंज अंतर्गत डोहर पंचायत में पिछले कई दिनों से बिजली सप्लाई बाधित थी। एक साथ 7 पोल गिरने पर आधे दर्जन गांवों में लोग परेशान थे।इस समस्या को मोबाइल वाणी पर दिनांक 06/09/2022 को प्रसारित किया गया था। इसके बाद मोबाइल वाणी के माध्यम से इस समस्या को बिजली विभाग के साथ साझा की गयी। जिसके बाद कल से क्षेत्र में बिजली सेवा बहाल की गई. इसके लिए वहां के सभी लोगों ने मोबाइल वाणी का धन्यवाद किया।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत नारियलवाड़ी से सत्यम सिन्हा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सत्यम सिन्हा को मॉल में काम मिल गया है। सत्यम सिन्हा ने पहले कोविड वैक्सीन नहीं लगवाया था जिस कारण उसके पास कोरोना का सर्टिफिकेट नहीं था जिस कारण पहले उन्हें मॉल में काम नहीं मिला था. लेकिन मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता तपन कुमार ने जाकर उनके मन से कोविड वैक्सीन पर चल रही अफवाहो को उनके मन से दूर किया और उनके मन में वैक्सीन को लेकर जो डर था उन्हें भी दुर किया सत्यम सिन्हा ने बताया कि मैंने आपका न्यूज़ मोबाइल वाणी ऐप पर देखा और मैंने औरों का न्यूज़ भी देखा। जिस कारण मैने अफवाहो के बारे में गलत पाया और मैंने अपना वैक्सीन लगवाया जिस कारण मुझे अभी मॉल में काम मिल चुका है उन्होंने मोबाइल वाणी को धन्यवाद कहा |

बिहार राज्य के किशनगंज जिला से तपन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि किशनगंज के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत आदिवासी टोला नामक गांव में, नल जल का पाइप फट चुका था जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस खबर को मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता तपन कुमार ने सुना तथा गाँव जाकर वहां के ग्रामीणों से बात की साथ ही खबर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया और सम्बंधित अधिकारियों को समस्या से रूबरू भी कराया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि खबर चलने के अगले दिन ही टूटी पाईप की मरम्मत करा दी गई। ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने कहा कि नल जल का पाईप काफी दिनों से खराब पड़ा था जिसपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा था,लोगों को पिने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा था पर मोबाइल वाणी पर खबर चलने के बाद ही इस समस्या का समाधान सिर्फ 24 घंटों में हो पाया है। अंत में ग्रामीण बहुत खुश हैं तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।