बिहार राज्य के किशनगंज जिले में कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। इसी मद्देनजर बिहार सरकार द्वारा खरीदे गए 25 हजार डोज वैक्सीन में से किशनगंज जिले को 460 डोज कॉर्बेवैक्स वैक्सीन उपलब्ध हुआ है। जिले को 16 अप्रैल को उपलब्ध 460 डोज कॉर्बेवैक्स वैक्सीन से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाता है। लेकिन इस आयु वर्ग के बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर रुचि नहीं दिख रही है। जिस वजह से अब तक मात्र 30 डोज वैक्सीन खपत हुआ है जबकि 430 डोज वैक्सीनेशन अब भी उपलब्ध है।

साथियों,कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों ने कई उपायों को अपनाया। जैसे- मास्क लगाना,सेनेटाइजर और साबुन से बार-बार अपने हाथों को साफ़ करना और सामाजिक दूरी का पालन करना। लेकिन इसके बावजूद भी संक्रमण अभी भी जारी है। इसलिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों पर बूस्टर डोज़ लगाने का काम तेज गति से चलाया जा रहा है...

कोरोना ने हमें एक बहुत गंभीर सबक सिखाया और वो ये है कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी ईमानदारी रखनी होगी। कोरोना से बचने के लिए सरकार ने हर कदम पर सुरक्षा के नए इंतेज़ाम सुनिश्चित किये और हर आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की और टीकाकरण का यह अभियान सफल भी रहा। पिछले साल 16 मार्च 2022 को सरकार ने 12 से 14 साल तक के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगवाने का फैसला किया।

कोरोना वायरस से बचाव का एक मात्र उपाय कोरोना रोधी वैक्सीनेशन बताया जा रहा है, लेकिन दोनों कोरोना वैक्सीन समाप्त हो चुका है। टीका खत्म होने से जिले में बुस्टर डोज से वंचित लाभार्थियों में चिंता छा गई है। गौरतलब हो कि चीन में कोरोना विस्फोटक की खबर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में प्रिकॉशन (बुस्टर डोज का वैक्सीन लेने के लिए लोग सदर अस्पताल किशनगंज पहुंच रहे। जहां वैक्सीन खत्म होने की खबर से लोग मायूस हो रहे हैं,वहीं वैक्सीन कब तक उपलब्ध हो पाएगा यह जानने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं।बताते चलें कि जिले में अबतक मात्र 41 प्रतिशत लोग बुस्टर डोज का वैक्सीन लिया है।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि चीन में कोरोना के नए वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद मचे हड़कंप से लोग चौकस हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग भी उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे हैं लेकिन कोरोना से जंग में जीत दिलाने वाला वैक्सीन ही यहां नहीं है। शनिवार को मोबाइल वाणी की टीम के पड़ताल में पता चला कि सदर अस्पताल में तो एक भी डोज नहीं है। जिले के विभिन्न अस्पतालों में भी महज 280 डोज ही उपलब्ध है। दुखद यह है कि बूस्टर डोज सेने सदर अस्पताल आ रहे बुजुगों को भी शनिवार को चैरंग लौटना पड़ा। बताते चलें कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी कई अहम निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि जिले में फिलहाल कोरोना का एक भी मरीज नहीं है।

मैं बिहार राज्य के किशनगंज जिले से सुधा आचार्यजी सामुदायिक संवाददाता मोबाइल बनी। आज हम क्षेत्र भ्रमण के दौरान ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 02 के पूजा जी से बातचीत के दौरान मैंने पूछा की कोविड टीकाकरण से डरने की जरूरत है? या फिर टीकाकरण करवा कर समुदाय को सुरक्षित करना ज्यादा बेहतर?उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण करण से डरना नहीं है। बल्कि टीकाकरण करके अपना समाज को सुरक्षित करना है।

मैं बिहार राज्य के किशनगंज जिले से सुधा आचार्यजी सामुदायिक संवाददाता मोबाइल बनी। आज हम क्षेत्र भ्रमण के दौरान ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 02 के श्रीजा जी से बातचीत के दौरान मैंने पूछा की कोविड टीकाकरण से डरने की जरूरत है? या फिर टीकाकरण करवा कर समुदाय को सुरक्षित करना ज्यादा बेहतर?उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण करण से डरना नहीं है। बल्कि टीकाकरण करके अपना समाज को सुरक्षित करना है।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत कोरोना से फैल रही अफवाहो के बारे में शादाब जी से बात चीत से खास बातचीत की उन्होंने ने बताया कि उनका वैक्सीन तीनो डोज़ पूरा हो चुका है अफवाहों पर उन्होंने बताएं कुछ बातें

मैं बिहार राज्य से सुधा आचार्यजी मोबाइल वाणी के माध्यम से ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 के प्रीती जी से कोरोना से बचने के उपायों को लेकर बातचीत किया। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचने के लिए हमें मार्क्स पहनना चाहिए सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए और निश्चित रूप से वैक्सीन से लेना चाहिए।

बिहार राज्य के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत हल्दिखोड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 02 से मोo शायक अफ़ज़ल मोबाइल वाणी के माध्यम से अबु बकर से बातचीत किए। बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने कोरोना के तीनों डोज़ ले लिए हैं और उन्होंने कोरोना से जुड़ी अफवाहों के बारे में बताया की कोरोना वायरस पर यह सारी बात गलत है आप लोग बिना डरे वैक्सीन ले सकते हैं।