किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत धापीटोला गांव में पिछले 5 दिन से नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहाँ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है।
किशनगंज जिले अंतगर्त अपने निज आवास किशनगंज में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जनता दरबार का किया आयोजन, जिसके तहत मोधो के ग्रामीणों ने सड़क से संबंधित समस्याओं से कराया अवगत, जिसको लेकर पूर्व विधायक ने जल्द सड़क बनवाने का दिया आस्वासन।
जिलाधिकारी, किशनगंज, तुषार सिंगला के द्वारा समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में श्रम, नियोजन, डीआरसीसी और उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओ और विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई है, समीक्षा के क्रम में डीएम के द्वारा सभी संबधित पदाधिकारियो से उनके विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई। इन सभी विभाग की योजनाओं में कॉलेज और यूनिवर्सिटी के साथ शिक्षकों के साथ मिलकर कार्य करने एवं अन्य बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के डोरिया गाँव स्तिथ सड़क बहुत जर्जर होने से बारिश होने के बाद सड़क में आवगमन में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों की माँग है कि सड़क की जल्द से जल्द मरम्मति का कार्य किया जाए।
किशनगंज जिले कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अपने निज आवास बिरवा में जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर ने किया जनता दरबार का आयोजन सुनी जनसमस्याएं।
Transcript Unavailable.
ग्राम पंचायत कठामठा अंतर्गत महसनगाँव नदी के पास छट घाट का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है उक्त घाट के निर्माण से लोगों को काफ़ी आसानी होगी छट पर्व मनाने में मुखिया प्रतिनिधी शाह नफीस उर्फ़ बुल्लेट के पहल से काम पूरा किया गया है।
प्रभारी जिलाधिकारी - सह- उप विकास आयुक्त, किशनगंज, स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन कार्यों अंतर्गत राहत और आपदाओं संबधित कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मज़कुरी पंचायत के मज़कूरी जाने वाली सड़क में जगह-जगह खराब हो गए हैं जिससे ग्रामीण को आवगमन मैं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आए दिन दुर्घनाएं भी होते रहते हैं इसलिए स्थानीय लोगों की माँग है जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति का कार्य किया जाए।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के सोन्था पंचायत अंतर्गत पुनास वार्ड नo 14 मैं पिछले 5 दिन से सौलर स्ट्रीट लाइट खराब है ग्रामीणों ने इसकी सूचना वार्ड सदस्य को दी पर वार्ड सदस्य ने कुछ ध्यान नहीं दिया सभी ग्रामीण ने किया लाइट को ठीक करने की माँग।