किशनगंज जिले सहित पूरे पूर्णिया विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, पदाधिकारी, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जय प्रकाश नारायण जयन्ती के अवसर पर विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं इसके क्षेत्रान्तर्गत सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में दिनांक 11.10.2023 (बुधवार) को अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त अवकाश अवधि में पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं कार्यक्रमानुसार संचालित होगी।

ठाकुरगंज बिजली मानव बल के कर्मियों बिजली विभाग की खोली पोल वही मानव बल कर्मियों ने वेतन बढ़ाने को लेकर औमोर विधायक अख्तरुल इमान को सौंपा ज्ञापन

किशनगंज जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष शिविर आयोजित गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं की जरूरी चिकित्सकीय जांच के साथ उन्हें जरूरी दवा व परामर्श निशुल्क उपलब्ध कराया गया।

किशनगंज जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के दूसरे चक्र के तहत टीकाकरण के 100 प्रतिशत आच्छादन की प्राप्ति को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में चयनित सत्र स्थलों पर टीकाकरण अभियान सोमवार से शुरू हो गया। बताते चलें कि इस अभियान में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा।

किशनगंज शहर के वार्ड नंबर 11 केला बगान में आज भी कच्ची सड़क से ही लोगों को आवागमन करनी पड़ती है।कई गली ऐसे हैं जिनका आज तक पक्कीकरण नही किया गया है। जिस कारण बरसात के दिनों में लोगों को जलजमाव और कीचड़मय सड़क होकर गुजरना मजबूरी बन जाती है।कई बार लोगों ने नगर प्रशासन को सड़क निर्माण की मांग की।

बिहार सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन के ओर से आज पंचायत भवन परिसर, बिशनपुर में "जन संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीओ शम्स तबरेज आलम, सीओ मो० खालिद हसन, बीपीआरओ जफर इकबाल आदि अधिकारियों की उपस्थिति में #उप_प्रमुख_समदानी_बेगम_भारती, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, मुखिया पिंटू कुमार चौधरी, सरपंच हाजी जलालुद्दीन के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर तथा बिहार गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। उपस्थित महिलाओं, वार्ड सदस्यों, पंच सदस्यों, आम जनों को पदाधिकारियों ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में पंचायत एवं प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारियों तथा कर्मियों की उपस्थिति रही।

नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं।

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा रविवार को दिघलबैंक प्रखंड के पंचायत भवन ताराबाड़ी पदमपुर में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं नालसा योजना, 2015 के संबंध में जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

किशनगंज शहर की लाइफ लाइन कही जानेवाली रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रशासनिक प्रयास आज तक रंग नहीं ला सका है। भू माफिया की मजबूत लॉबी ने रमजान नदी की जमीन को आज तक अतिक्रमण मुक्त नहीं होने दिया। नतीजा दिनों दिन नदी की जमीन बिकती जा रही है। आज स्थिति है कि नदी की पेटी में आलीशान भवन, अट्टालिकाएं व दुकान खड़ी हो गयी। यूं कह लें तो नदी की पेटी में मुहल्ला सा बस चुका है।

जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है कि किशनगंज सदर अस्पताल में बहुत जल्द गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों एवं किशोरों के बेहतर इलाज की सुविधा मिलने वाली है। बीमार या गंभीर बच्चों एवं किशोर किशोरियों के बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भवन के छत पर 42 बेड का पीकू अस्पताल का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।