राजद के युवा प्रखंड अध्यक्ष रौनक अफ़रोज़ को मनोनीत किए जाने पर युवा राजद प्रदेश सचिव आदिल रब्बानी द्वारा युवा एकता संगठन के कार्यालय छत्तरगाछ मे अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजन कर फूलो की माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर प्रखंड अध्यक्ष रौनक अफ़रोज़ को दी गई बधाई! किशनगंज युवा राजद कार्यालय में युवा राजद जिला अध्यक्ष जनाब शम्स इम्तियाज़ उर्फ़ शन्नी के अध्यक्षता मे पोठिया प्रखंड के नव निर्वाचित जनाब रौनक अफ़रोज़ को युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष के पद पे नियुक्त किए जाने पर छत्तरगाछ के युवा राजद प्रदेश सचिव आदिल रब्बानी ने छत्तरगाछ युवा एकता संगठन के कार्यालय मे संगठन के युवाओं के साथ रौनक अफ़रोज़ को फूलो की माला एवं मिठाई खिलाकर दी बधाई और किया अभिनन्दन वही युवा राजद पोठिया प्रखंड अध्यक्ष रौनक अफ़रोज़ ने भी युवा राजद प्रदेश सचिव आदिल रब्बानी एवं युवा एकता संगठन के अध्यक्ष बिट्टू को मिठाई खिलाकर धन्यवाद प्रकट किया युवा एकता संगठन कार्यालय के अनेक युवाओं ने प्रखंड अध्यक्ष रौनक अफ़रोज़ को दी बधाई किया अभिनन्दन, वही युवा राजद प्रदेश सचिव आदिल रब्बानी ने कहा के रौनक अफ़रोज़ अंसारी छत्तरगाछ के उप मुखिया प्रतिनिधि के साथ युवा राजद के पोठिया प्रखंड अध्यक्ष चुने गए है ये बहुत खुशी की बात है ये पद इनके कार्य को देखते हुए दिया गया है युवा राजद ने जिस उम्मीद से रौनक अफ़रोज़ पर भरोसा करते हुए प्रखंड अध्यक्ष का कार्य सौपा है हम सबको यकीन है के रौनक अफ़रोज़ जी भरोसे मे कायम रहेंगे और राजद का नाम रौशन करेंगे! वही रौनक अफ़रोज़ के प्रखंड अध्यक्ष बनने पर युवा वर्ग मे काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला इसी को लेकर युवा राजद प्रदेश सचिव आदिल रब्बानी द्वारा युवा एकता संगठन के कार्यालय मे अभिनन्दन का आयोजन किया गया संगठन के अध्यक्ष बिट्टू,ने कहा के रौनक अफ़रोज़ जी छत्तरगाछ के उप मुखिया भी है और इन्हे युवा राजद पोठिया प्रखंड अध्यक्ष चुनाव गया है बेहद खुशी की बात है इसलिए हमारे युवा एकता संगठन द्वारा इनको सम्मानित किया जा रहा है जब-जब हमारे युवा एकता संगठन को किसी मदद की या किसी चीज की जरुरत पड़ी है रौनक अफ़रोज़ साहब काम आए है ऐसे युवाओं की प्रखंड मे जरुरत है वही प्रखंड अध्यक्ष ने भी युवा एकता संगठन की ओर से सम्मानित करने पर अध्यक्ष बिट्टू एवं युवा एकता संगठन के युवाओं को धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा के आगे भी इस संगठन मे जैसा भी संभव मदद हो करने की कोशिस करेंगे इस सम्मानित आयोजन. मे युवा एकता संगठन के अध्यक्ष बिट्टू, मासूम अली, एवं युवा एकता संगठन के कई एक्टिव युवागण एवं राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे!