उपयोगहीन सरकारी भवनें खंडहर में तब्दील :रखरखाव की ओर नहीं दिया ध्यान! पोठिया: मजबूत पक्की इमारतों के रखरखाव पर ध्यान नहीं देने से वह खंडहर में तब्दील होने में देर नहीं लगती़ ऐसा ही कुछ हाल पोठिया की सरकारी इमारतों का हुआ है़ अनेक सरकारी इमारतें आज खंडहर में तब्दील हो गई है़ं। किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड में दर्जन से अधिक सरकारी भवनें खंडहर में तब्दील हो गई हैं। इसकी मुख्य वजह भवनों का उपयोग नहीं होना है। लाखों रुपये खर्च कर भवनों का निर्माण किया गया है। लेकिन अब भवनों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। भवनों का उपयोग नहीं होने के कारण कर्मचारी भी बैठने से कतराते हैं। बलॉक के अंदर ही ऐसी कई भवनें है जो भवन खंडहर के रूप में बदल गया है। इमारत के मरम्मत कार्य पर थोड़ी निधि खर्च की गई तो इसे उपयोग में लाना संभव है़। अगर दुर्लक्षित सरकारी इमारतों की मरम्मत कार्य पर थोड़ी निधि खर्च की गई तो किराए के मकान में चल रहे कार्यालय यहां शिफ्ट कर शासन के लाखों रुपयों का राजस्व बचाया जा सकता है।