किशनगंज:-नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सम्राट अशोक भवन खगड़ा में दशहरा एवं छठ पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं चयनित पूजा कमिटी के बीच बीते शाम जिलाधिकारी तुषार सिंगला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ एनामुल हक मेगनू ने मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए। मां अम्बे सार्वजनिक पूजा समिति बहादुरगंज को तीसरा स्थान मिलने पर समिति के अध्यक्ष रवि आनंद सिन्हा एवं उपाध्यक्ष सुबोध यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए डीएम तुषार सिंगला, एसपी डॉ एनामुल हक मेगनू एवं पूर्व विधायक कमरूल हुदा व अन्य।