टेढ़ागाछ:प्रखंड क्षेत्र स्थित झुनकी चौक के नजदीक गोरिया धार पर नवनिर्मित पुल का अबतक एप्रोच नहीं बना है।जिसके कारण टेढ़ागाछ-मटियारी मुख्य सड़क से अवाम को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।ज्ञात हो कि यह सड़क टेढ़ागाछ से बहादुरगंज जाने के लिए महत्वपूर्ण सड़क है इसके बाबजूद भी निर्माणाधीन पुल का एप्रोच अबतक नहीं बना है।जिसको लेकर अवाम को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है।गौरतलब है कि इस पुल का निर्माण पुल निगम किशनगंज द्वारा किया गया है।इसके बाबजूद अबतक पुल का एप्रोच नहीं बना है।स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी से सुधि लेने की मांग की है_