ज्ञात हो कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत अगहनी धान फसल की कटनी प्रयोग का निरीक्षण डीएम तुषार सिंगला के द्वारा किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत में किया गया है। इस दौरान डीएम ने खुद हस्वा को पकड़कर धान की कटाई की है। डीएम ने इस दौरान बताया कि जिले में कम बारिश के बावजूद भी धान की अच्छी पैदावार हुई है। वही इस दौरान डीएम के साथ साथ अन्य जिला अधिकारी भी मौजुद रहे।