किशनगंज:जिले के पैक्स अध्यक्षों का एक शिष्टमंडल किशनगंज आवास पर मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।जिले में अधिकांश अरवा राईस मिल है मात्र तीन ही उसना राईस मिल है।उसना का मिल कम और टार्गेट अधिक रहने के कारण पैक्स को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इस संबंध में DM SFC एवं DCEO से फोन पर बात कर उचित कार्रवाई करने को कहा।