बिहार का किशनगंज जिला जहाँ बड़े पैमाने पर चाय व अनानास की खेती की जाती है, यह जिला दों देशों के सीमा भारत- नेपाल व भारत - बांग्लादेश से बिलकुल करीब है, जबकि एक ओर पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की सीमा भी छुति है, पूर्वांचल का यह प्रारम्भ द्वार भी माना जाता है, यहाँ से दार्जिलिंग व सिक्किम की पहाड़ों के साथ साथ हिमालय की छोटी का भी दर्शन किया जा सकता है, इन्ही वजहों से यह इलाका ओर भी महोत्वपूर्ण हो जाता है, तो फिर सुंदरता में कैसे पीछे रहता, इन्ही सब कों देखते हुए ठाकुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने पहले अतिक्रमण को हटाकर फुटपाथ दुकानदारों को उनका हक दिलाते हुए पक्का की दुकान मुहैया कराये, फिर मधुबनी पेंटिंग के माध्यम से शहर को एक नया रूप दिए, जिसकी चर्चा अब मीडिया से लेकर आम जन भी करने लगे, इसी कड़ी में नगर अध्यक्ष श्री कृष्ण सिंह उर्फ़ सिकंदर पटेल से हमारी टीम बात करने पहुंची,