दिघलबैंक प्रखंड में आयकर देने वाले वैसे किसान जो अबतक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि ले रहे हैं,उन्हें अब तक की ली गई राशि लौटाना पड़ेगा। प्रखंड अंतर्गत ऐसे किसानों की संख्या 63 है। कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ऐसे किसानों को इस संबंध में नोटिस तामिला कराने एवं राशि वापस लेने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। बताते चलें कि केन्द्र सरकार के द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष तीन किस्तों में छ: हजार रुपए दिया जा रहा है। लेकिन जो किसान आयकर जमा करते हैं,वे ये राशि लेने की पात्रता नहीं रखते हैं।