किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के चुने हुए अब तक सांसद आज तक निशंद्रा/असूरा घाट पर पुल निर्माण के लिए कोई पहल नहीं किए नदी के उस पार के लोगों को जिला मुख्यालय लगभग 60/65 किलोमीटर का सफर तय कर जाना होता है। देर शाम जल्दी लौट जाना होता है। शाम के वक़्त नांव बन्द कर दिया जाता है। देर रात लोग 30/35 किलोमीटर अत्याधिक सफ़र तय लौचा पुल होकर अस्पताल पहुंचते हैं।