पौआखाली प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में विशेष मरम्मती योजना से ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने सड़कों की मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया।भोलामारा मुख्य सड़क से काजी टोला भोलमारा और हरिजन टोला तक जाने वाली सड़क, आरईओ सड़क से निचीतपुर जाने वाली सड़क व मैनागच्छ से ठिकाबस्ती तक जाने वाली सड़क व प्राथमिक विद्यालय जाने वाली सड़क में कल्वर्ट निर्माण का शिलान्यास किया।