किशनगंज जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों में लगातार 15 दिनों तक बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले बच्चों का नामांकन रद्द किए जाने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके लिए जिले के सभी सात प्रखंडों के विद्यालयों से सूची मांगी गई थी।जिसमें अलग-अलग प्रखंडो के अब तक कुल 18 हजार 805 बच्चों का नामांकन रद्द किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों का नामांकन काटा जा रहा है।लगातार 15 दिन अनुपस्थिति के बाद कार्रवाई की गई है।