माननीय अध्यक्षा,जिला परिषद,किशनगंज,श्रीमती नुदरत महजबीं जी आज जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में हो रहे राज्य सरकार के निदेशानुसार लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से आज टेढ़ागाछ प्रखंड के हाटगांव पंचायत अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ में हो रहे जन संवाद बैठक में शामिल हुई। इस कार्यक्रम में एसपी, डीडीसी एवं जिले के अन्य अधिकारी और जन प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।