नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में एएमयू किशनगंज सेन्टर के फंड रिलीज,NMCG नई दिल्ली द्वारा एएमयू किशनगंज सेन्टर को हस्तांतरित 224.02 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य पर लगे रोक को हटवाने एवं एएमयू किशनगंज सेन्टर के सभी टीचिंग एवं नन टीचिंग पदों की स्वीकृति हेतु जनहित याचिका (PIL) दाखिल करने की तैयारी की जा रही है।इस संबंध में सारे जरूरी कागजात सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील मो शाहिद अनवर साहब, जूनियर वकील शाहजेब एवं गुलजार साहब को उपलब्ध करा दिया गया है। जल्द ही जनहित याचिका दाखिल की जायेगी।