किशनगंज जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के दूसरे चक्र के तहत टीकाकरण के 100 प्रतिशत आच्छादन की प्राप्ति को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में चयनित सत्र स्थलों पर टीकाकरण अभियान सोमवार से शुरू हो गया। बताते चलें कि इस अभियान में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा।