किशनगंज जिले के दिघलबैंक तुलसिया हाईस्कूल मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी,विधायक सउद आलम एवं एसडीपीओ गौतम कुमार मौजूद थे। इस मौके पर एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निदेशानुसार लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आमजनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से जन संवाद बैठक आयोजित किए जा रहे हैं।इस दौरान राजस्व,शिक्षा,कृषि,बिजली,पंचायतीराज विभाग सहित सभी विभागों के द्वारा बारी वारी से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दिया गया साथ ही विभिन्न पंचायतों से आये लोगों ने राशनकार्ड, पेंशन सहित विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अपना-अपना फीडबैक देते हुए लिखित आवेदन दिया है।