किशनगंज जिले में मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण के कार्यक्रम के तहत आगामी 09 से 14 अक्टूबर तक टीकाकरण किया जाएगा। अभियान में 845 सेशन साइट में 8 हजार 333 बच्चों एवं 1 हजार 265 गर्भवती महिलाओं को वैक्सिनेशन किया जाएगा। गौरतलब हो कि नियमित टीकाकरण को गति देने एवं वंचित बच्चों को सात प्रकार के वायरस से बचाव के वैक्सीन की बूस्टर डोज देने के उद्देश्य से संचालित इस अभियान की सफलता को लेकर विभागीय स्तर से जरूरी तैयारियां की जा चुकी हैं।