पटना: मुख्यमंत्री आवास 1- अन्ने मार्ग में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मुस्लिम दानिशवरों, उलमाओं एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक से संबंधित मामलों पर लंबी चर्चा किए।इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 1.सुरजापुरी मुस्लिम को अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल करने,2.अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी में जल्द पढ़ाई शुरू करने एवं 3.छुटे हुए 2459+1श्रेणी के छुटे हुए एवं 339+2 श्रेणी के मदरसों को अनुदान की श्रेणी में लाने हेतु मांग पत्र सौंपा।