किशनगंज: आज जिला परिषद सभागार में माननीय सांसद जनाब डा. जावेद साहब के‌ अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) बैठक रखी गई थी। जिसमें शामिल हुए कोचाधामन विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल जनाब अल्हाज इजहार असफी साहब। बैठक में जिला में केन्द्र परायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई । और नए योजनाओं को एजेण्डा में जोड़ने हेतु विशेष‌ पहल‌ किया गया।