किशनगंज जिला प्रशासन का पोठिया के गोरुखाल पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम, बुधवार सुबह 10 बजे से दक्षिण फुलेहरा स्थित खेल मैदान में कार्यक्रम, नवनियुक्त डीएम तुषार सिंगला और एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के साथ साथ तमाम आला अधिकारी सुनेंगे लोगों की समस्या।