किशनगंज जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ. कौशल किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मातृ-शिशु मृत्यु दर से संबंधित मामलों पर गहन चर्चा की गयी। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों को इस संबंध में जरूरी प्रशिक्षण दिया गया। ताकि मातृ-शिशु मृत्यु दर के मामलों में कमी लायी जा सके।