सरकार जहां एक ओर अवैध तरीके से की गई अतिक्रमण को हटाने में जुटी है,वहीं दूसरी ओर छत्तरगाछ बाजार में अतिक्रमण पुन शुरू कर दिया गया है। किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित छतरगाछ बाजार पुन अतिक्रमण हो रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन का कड़ा कदम नहीं होने की वजह से नये सिरे से सड़क से सटाकर सब्जी दुकान,स्थायी रूप से सीमेंट का शेड निर्माण व अन्य तरीके से सड़क किनारे अतिक्रमण किया जा रहा है।