किशनगंज जिले के रूईधासा स्थित ओवर ब्रिज के नीचे प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान जी हां आपको बता दें कि सरकारी जमीन पर दुकान व घर बनाने पर वहीं प्रशासन ने दुकानों को हटवाया आपको बता दें कि नगर परिषद व प्रशासन के द्वारा सरकारी जमीन पर बने घर को वही जेसीबी गाड़ी से हटवा दिया....
